संजु सैमसन बने मैन ऑफ दी मैच, बनाए 32 बाल पर 74 रन
आईपीएल के 13वें सीजन के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 16 रन से हरा दिया। शारजाह में खेले गए मैच में रॉयल्स ने 217 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में चेन्नई 6 विकेट गंवाकर 200 रन ही बना सकी। आईपीएल में रॉयल्स की चेन्नई के खिलाफ यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 28 मार्च 2010 को अहमदाबाद में 17 रन से शिकस्त दी थी।
रॉयल्स की जीत के हीरो संजू सैमसन और स्पिनर राहुल तेवतिया रहे। सैमसन ने 32 बॉल पर 74 रन की पारी खेली थी। वहीं, तेवतिया ने चेन्नई के तीन खिलाड़ियों को आउट किया।
सैमसन ने 19 बॉल पर फिफ्टी लगाई
रॉयल्स ने 7 विकेट गंवाकर 216 रन बनाए, जो यूएई में आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 18 अप्रैल 2014 को किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई के खिलाफ ही 206 रन बनाए थे। सैमसन के अलावा कप्तान स्टीव स्मिथ ने 69 रन की पारी खेली। स्मिथ ने लीग की 9वीं और संजू सैमसन ने अपनी 11वीं फिफ्टी लगाई। साथ ही सैमसन 19 बॉल पर फिफ्टी लगाने वाले 8वें प्लेयर भी बने।
आर्चर ने आखिर में 8 बॉल पर 27 रन की पारी खेली
आखिर में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जोफ्रा आर्चर ने 8 बॉल पर 27 रन की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने पारी और लुंगी एनगिडी के आखिरी ओवर में 30 रन लिए। इसमें आर्चर ने 4 छक्के लगाए। इन पारी की बदौलत रॉयल्स ने 7 विकेट गंवाकर 216 रन बनाए। चेन्नई के लिए सैम करन ने 3 विकेट लिए, जबकि दीपक चाहर, एनगिडी और पीयूष चावला को 1-1 विकेट मिला।राजस्थान की पारी के हाइलाट्स
ओवर | रन बने | बैट्समैन | बॉलर |
0-5 | 40/1 | स्टीव स्मिथ: 17 रन | दीपक चाहर: 1 विकेट |
6-10 | 79/0 | संजू सैमसन: 50 रन | — |
11-15 | 35/3 | स्टीव स्मिथ: 16 रन | लुंगी एनगिडी: 1 विकेट |
16-20 | 62/3 | जोफ्रा आर्चर: 27 रन | सैम करन: 2 विकेट |
रितुराज का आईपीएल में डेब्यू मैच
सीएसके में विदेशी खिलाड़ी शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सैम करन और लुंगी एनगिडी को मौका मिला। टीम में चोटिल अंबाती रायडू की जगह रितुराज को शामिल किया गया। उनका यह डेब्यू मैच है। वहीं, रॉयल्स टीम में कप्तान स्टीव स्मिथ समेत टॉम करन, जोफ्रा आर्चर और डेविड मिलर विदेशी खिलाड़ी हैं।
चेन्नई की पारी
राजस्थान रॉयल्स के 217 रनों के टारगेट के जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 200 रन बना पाई और 16 रनों से मैच गंवा दिया। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए फाफ डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से संजू सैमसन ने 74 और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 69 रन बनाए। वहीं, जोफ्रा आर्चर ने आखिरी ओवर में 8 गेंदों में नाबाद 27 रन की धुंआधार पारी खेली। चेन्नई के लिए सैम कुरैन ने 33 रन देकर तीन विकेट लिए।
आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 38 रन चाहिए थे। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉम करन की गेंद पर हैट्रिक छक्का जड़ा. इसके बावजूद चेन्नई की टीम 16 रनों से हार गई।
राहुल तेवतिया ने 7वें ओवर की चौथी गेंद पर शेन वॉटसन को बोल्ड करके राजस्थान को पहली सफलता दिलाई। वॉटसन 33 रन बनाकर बोल्ड हो गए.लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने अपने दूसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज मुरली विजय का विकेट झटका. विजय 23 रन बनाकर गोपाल की गेंद पर टॉम करन को कैच दे बैठे.
इसके बाद राहुल तेवतिया ने लगातार दो गेंदों पर सैम करन और रितुराज गायकवाड़ को स्टंप आउट करवा दिया. गायकवाड़ को इस मैच में अंबाती रायडू की जगह मिली थी. वह पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले स्टंप आउट हो गए. वहीं सैम करन ने छह गेंदों पर एक चौके और दो छक्के की मदद से 17 रनों की पारी खेली.
अनुभवी बल्लेबाज केदार जाधव ने श्रेयस गोपाल की गेंद पर लगातार तीन चौका जड़ा लेकिन वे भी 16 गेंदों में 3 चौकों के जरिए 22 रन बनाकर आउट हो गए ।