राज्यसभा को कोरोना के चलते अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। स्थगन से पहले आज राज्यसभा में ‘अर्हित वित्तीय संविदा द्विपक्षीय नेटिंग विधेयक’, 2020 को पारित किया गया। इसके अलावा तीन श्रम विधेयकों को पास किया गया। साथ ही ‘जम्मू-कश्मीर आधिकारिक भाषा विधेयक-2020’ को पारित किया गया। कुल मिलाकर इस सत्र में 25 विधेयकों को पास किया गया। राज्यसभा ने आज नवंबर में सेवानिवृत्त हो रहे 11 सदस्यों को विदाई दी। दूसरी तरफ, विपक्ष के सांसदों ने कृषि विधेयक पर सदन का बहिष्कार किया। विपक्षी दलों के सदस्यों ने विपक्ष के नेता के कार्यालय में आगे की रणनीति को लेकर बैठक की। बैठक के बाद विपक्षी दलों द्वारा ‘किसान बचाओ’ के पोस्टर लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन किया गया। वहीं, शाम छह बजे से लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। लोकसभा में महापत्तन प्राधिकरण विधेयक, 2020 पेश किया गया जिसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। महापत्तन प्राधिकरण विधेयक, 2020 पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में पहुंचे।
लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी सांसदो का धन्यवाद किया। ओम बिड़ला ने सदन की कार्यवाही का ब्योरा सदन के सामने रखा। उन्होंने बताया कि वर्तमान सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित हुए और कई विधेयकों में संशोधन किया गया। साथ ही कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।उन्होंने बताया कि सदन में शून्यकाल के दौरान सांसदों ने 370 लोक महत्व के मुद्दे उठाए। ओम बिड़ला ने कहा कि सदन के संचालन में सहयोग के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री, संसदीय कार्यमंत्री, लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की।