नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग एंगल में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को समन जारी किया गया है. उन्हें NCB ने शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया है. दीपिका फिलहाल गोवा में हैं वो आज मुंबई पहुंचेंगी. हालांकि मुंबई पहुंचने के प्लान में वो लगातार बदलाव कर रही हैं. आज दोपहर को खबर आई कि वे चार्टर्ड प्लेन से मुंबई पहुंचेंगी और वह होटल से एयरपोर्ट के लिए निकल चुकी हैं. हालांकि अब जानकारी मिल रही है कि दीपिका पादुकोण ने फिर से अपना प्लान बदल लिया है.
सूत्रों के मुताबिक दीपिका दोबारा होटल पहुंच गई हैं. अब रात 8 बजे विशेष चार्टर्ड प्लेन से वो मुंबई के लिए रवाना होंगी. इस लगातार बदलते प्लान के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन जानकारों का मानना है कि मीडिया से बचने के लिए दीपिका अपने प्लान में बदलाव कर रही हैं.
पहले दीपिका पादुकोण 12 बजे गोवा के होटल से निकले वाली थीं. उसके बाद डेढ़ बजे का टाइम फिक्स किया गया, बाद में ढाई बजे दीपिका के गोवा एयरपोर्ट पहुंचने की खबर आई लेकिन दीपिका ने एयरपोर्ट जाने के बजाय हाईवे का रूट ले लिया. अब जानकारी मिल रही है कि आज रात 8 बजे वो मुंबई के लिए रवाना होंगी.
दीपिका के साथ ये लोग भी मुंबई पहुंचेंगे
सूत्रों का कहना है कि ऑर्बिट एविएशन की चार्टर्ड प्लेन बेंगलुरु से शाम 7.30 बजे गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट पहुंचेगी. फ्लाइट रात 8 बजे तक मुंबई के लिए उड़ान भरेगी. दीपिका और रणवीर सिंह सहित कुल 6 यात्री इस प्लेन से मुंबई आएंगे.
लीगल टीम से दीपिका ने ली राय
दीपिका अपनी एक आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए गोवा में हैं. उनके साथ सिद्धान्त चतुवेर्दी और अनन्या पांडे भी गोवा में हैं. सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को दीपिका ने रिसॉर्ट में अपनी लीगल टीम के लोगों से भी बात की.