कदमकुआं थाने की पुलिस ने राजेंद्र पथ स्थित एक होटल में छापेमारी कर शराब का सौदा कर रहे सात धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपित भाग निकला।
विधान सभा चुनाव को देखते हुए शराब के धंधेबाज भी फन फैलाने शुरू कर दिये हैं। ऐसे में आये दिन शराब की खेप पकड़ी जा रही है। पकड़े गये धंधेबाज भी चुनाव के लिए शराब की बड़ी खेप मंगवाये थे लेकिन पकड़ लिये गये।
पकड़े गये मुख्य आरोपितों में छपरा का बृज किशोर सिंह तथा पटना का प्रशांत कुमार जायसवाल, जैकी, शशि आदि शामिल है। पकड़े गये आरोपितों के कब्जे से दो बोतल अंग्रेजी शराब, दो लग्जरी गाड़ी, सात मोबाइल तथा शराब तस्करी के 7 लाख 64 हजार रुपये भी जब्त किये गये हैं। केस दर्ज कर पुलिस आरोपितों से पूरे सिंडिकेट के बारे में पूछताछ कर रही है।
कदमकुआं थाना प्रभारी निशिकांत निशि ने बताया कि सूचना मिली थी कि शराब धंधेबाजों का अंतरप्रांतीय गिरोह होटल में बैठकर तस्करी कर लायी जा रही शराब की सौदेबाजी कर रहा है। छापेमारी करने पर होटल से सात धंधेबाज पकड़े गये जबकि एक भाग गया। उनके कब्जे से बरामद शराब यूपी और हरियाणा की पाई गई। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह यूपी, हरियाणा से शराब की खेप ट्रक से मंगवाते थे। तस्करी की एक ट्रक शराब का सौदा तय करने के लिए वे सभी होटल में ठहरे थे।
कदमकुआं थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गये आरोपितों ने कई अहम जानकारी दी है। उनके द्वारा पटना और छपरा से जुड़े कई शराब धंधेबाजों के नाम भी बताये गये हैं। पटना और छपरा के ऐसे धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए जल्द ही उनके ठिकानों पर छापेमारी की जाएगी। पुलिस को जांच में पता चला है कि एक से दूसरे राज्य में शराब लेकर आने वाली ट्रकों को चेकपोस्टों पर खुली छूट दी गई है। चेकपोस्ट पर इन धंधेबाजों की साठगांठ है।