शनिवार को एनसीबी ने श्रद्धा कपूर संग 6 घंटे तक पूछताछ की है. पूछताछ के दौरान एक्ट्रेस के सामने कई तरह के सवाल रखे गए. बताया गया है कि श्रद्धा ने ड्रग्स लेने वाली बात से इनकार कर दिया है. श्रद्धा की जया शाह संग चैट सामने आई थी जिसमे वे CBD ऑयल मंगवा रही थीं. लेकिन पूछताछ में श्रद्धा ने इस पर कुछ नहीं बताया है.
एनसीबी के अधिकारी श्रद्धा कपूर से पूछताछ की . पूछताछ के दौरान श्रद्धा कपूर ने ड्रग्स लेने की बात से साफ इनकार किया. हालांकि एनसीबी उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हैं. इसके अलावा एनसीबी सीबीडी ऑयल को लेकर जया साहा के साथ हुई श्रद्धा की चैट पर सच जानने की कोशिश की . सुशांत के घर पार्टी को लेकर श्रद्धा कपूर ने बताया कि वह पार्टी छिछोरे फिल्म के लिए थी.
सूत्रों के मुताबिक, श्रद्धा ने एनसीबी को बताया कि उन्होंने जया साहा से ट्रॉमैटिक स्ट्रेस, थकावट के लिए सीबीडी ऑयल मांगा था. ये स्ट्रेस बस्टर (तनाव को खत्म करने वाला) की तरह काम करता है. ड्रग्स के लिहाज से सीबीडी ऑयल नहीं ली गई थी. यानी श्रद्धा ने जया के साथ चैट की बात कबूल की. अगर जरूरत लगी तो श्रद्धा को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.