NDA में भले ही अभी तक सीट शेयरिंग और प्रत्याशियों के नामों का एलान नहीं हुआ है लेकिन अभी से BJP में स्थानीय विधायकों का विरोध होना शुरू हो गया है. रविवार को प्रदेश BJP कार्यालय के बाहर और अंदर लखीसराय से आये सैकड़ो BJP कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा के खिलाफ जमकर हंगामा किया. अपने कार्यकर्ताओं का विरोध का सामना सुशील मोदी और केंद्रीय मंत्री रविशंकर को भी करना पड़ा.
बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की गाड़ी के सामने बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उस वक्त विरोध जताया जब मोदी बीजेपी की बैठक से बाहर निकल रहे थे. लखीसराय के कार्यकर्ताओं ने गाड़ी के सामने खड़े होकर विरोध जताया जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को हटाकर गाड़ी को आगे निकाला. विजय सिन्हा का विरोध करने वाले लोग पार्टी से लखीसराय से उम्मीदवार बदलने की कर मांग कर रहे हैं.