बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व जेडीयू चीफ और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर अशोक चौधरी प्रदेश संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं.बिहार जेडीयू के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय अध्याय नीतीश कुमार की सहमति से अशोक चौधरी मेरी अनुपस्थिति में बतौर कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर पार्टी का काम काज सम्भालेंगे। वहीं जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी बोले- नीतीश कुमार ने जो भरोसा किया है उसपर खरा उतरूंगा. पार्टी को चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें दिलाना प्राथमिकता. सभी लोगों को साथ लेकर चलना होगी प्राथमिकता. नीतीश कुमार ने जो जिम्मेदारी दी है बखूबी निभाउंगा. मेरे ऊपर जो जिम्मेदारी दी गई है वो बहुत बड़ी है. नीतीश कुमार के विश्वास पर मैं खरा उतरूंगा. चुनाव के समय ये जिम्मेदारी बहुत बड़ी है इसके लिए नीतीश कुमार और वशिष्ठ नारायण सिंह सभी को धन्यवाद.
अशोक चौधरी के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद लगातार उनको बधाई मिल रही है. जदयू नेता और बरबीघा विधानसभा सीट से विधायक सुर्दशन कुमार ने उन्हें बधाई दी है. मंत्री अशोक चौधरी के आवास पर जाकर विधायक सुदर्शन कुमार ने उन्हें बधाई दी है.आपको बता दें जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर अशोक चौधरी ने कहा कि चुनाव के समय ऐसी जिम्मेदारी मिलना बड़ी बात है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरा इंस्टीट्यूशन हैं और हम सहयोगी के रूप में काम करेंगे. एनडीए किस तरह से चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करे, इसका प्रयास होगा.