राजद के वरिष्ठ सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि महागठबंधन के अन्य घटक दलों के चले जाने के बाद आरजेडी ने कांग्रेस को सीट मसौदे का एक प्रोपोजल भेजा है.
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक आरजेडी ने कांग्रेस को विधानसभा चुनाव के लिए 60 सीटें और एक वाल्मीकिनगर की सीट देने का प्लान तैयार किया है और कांग्रेस आलाकमान को इत्तेलाह भी कर दिया है.
ऐसे में अब गेंद कांग्रेस के पाले में है कि वह इस मसौदे के साथ आगे बढ़ती है या मांडवाली कर कुछ और सीटें बढ़ाने का फैसला करती है. कांग्रेस ने आज सीटों को लेकर जिलाध्यक्षों से बातचीत की. कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी ने जिलाध्यक्षों के साथ विचार-विमर्श कर सभी सीटों पर तैयारियों का जायजा लिया है.
वहीं प्रदेश कॉंग्रेस के ज्याततार नेता इस ऑफर से संतुष्ट नहीं हैं और उन्होंने अपना फीडबैक राज्य के चुनाव प्रभारी द्वारा केन्द्रीय नेतृत्व को भिव दिया है. पार्टी के ज्यादातर नेताओं का मानना है की इसबार प्रियंका गांधी भी बिहार चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाएंगी ऐसे में उन्हें कम से कम 90 -100 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए. पार्टी के वरीय नेताइसी आधार पर आगे उम्मीदवारों के नाम का चयन करना चाहते हैं . फिर उसका ऐलान भी जल्द किया जाएगा. बता दें कि पहले बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कम से कम 80 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बनाया था. सदानंद सिंह ने पार्टी को 80 सीटों पर चुनाव लड़ने की सलाह दी थी.
हालांकि, आरजेडी की तरफ से ऑफर की गई 60 विधानसभा सीटें और 1 वाल्मीकिनगर की लोकसभा सीट पर कांग्रेस क्या फैसला लेती है, यह देखना दिलचस्प होगा. वैसे पार्टी के एक वरीयतम नेता के मुताबिक कॉंग्रेस ने अपनी डिमांड सीट के साथ आज या कल तक तेजस्वी तक पहुचाने की तैयारी में है. अगर अंदरूनी सूत्रों की माने तो यह माना जा रहा है की अगले एक दो दिनों में सीटों का विवाद निपट जाएगा. राजद के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक कॉंग्रेस को नाराज नही किया जाएगा और साथ चुनाव लड़ेंगे.