राजद के युवाओं को लुभाने के प्लान पर पानी फेरने के लिए भाजपा अपने युवा सांसद तेजस्वी सूर्या को बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार में उतारेगी ।चुनाव को लेकर पार्टी के नवनियुक्त भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद तेजस्वी सूर्या भी पटना पहुंचे। आज यानि सोमवार को युवा संवाद कार्यक्रम में वे BJP कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है।
उन्होंने लिखा है कि आज मुझे सामाजिक समता और समरसता का उद्घोष करने वाले श्री बसवण्णा की पवित्र धरती कर्नाटक से भगवान बुद्ध की कर्म भूमि बिहार मे आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडनवीस के साथ पार्टी के नवनियुक्त के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद तेजस्वी सूर्या युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस संबंध में BJYM की ओर से कार्यक्रम का शेड्यूल भी जारी किया गया है।