- गेम चेंजर ऑफ दी मैच बने – ईशान किसन
- सुपर स्ट्राइकर बने – शिवम दुबे
- लेट्स क्रैक ईट सिक्स – ईशान किसन (9 छक्कों के लिए )
- पावर प्लेयर ऑफ थे मैच –वाशिंगटन सुंदर
- मैन ऑफ दी मैच – एबी डिविलियर्स
आईपीएल के 13वें सीजन के 10वां मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने मुंबई इंडियंस को सुपर ओवर में हराया। मुंबई ने सुपर ओवर में बेंगलुरु को 8 रन का टारगेट दिया। जिसे विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने आसानी से हासिल किया। इसके पहले 202 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बना लिए हैं। मैच अब सुपर ओवर में पहुंच गया । बेंगलुरु ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को 202 रन का टारगेट दिया. बेंगलुरू के लिए देवदत्त पडिक्कल (54), एरॉन फिंच (52) और एबी डिविलियर्स (55) ने फिफ्टी लगाई. कप्तान कोहली लगातार तीसरे मैच में फ्लॉप रहे और 11 बॉल पर 3 रन बनाकर आउट हो गए.
इससे पहले कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 14 और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 1 रन बनाया था. पडिक्कल ने आईपीएल में अपने तीसरे मैच में यह दूसरी फिफ्टी लगाई है. वहीं, फिंच ने लीग में अपनी 14वीं और डिविलियर्स ने 35वीं फिफ्टी लगाई. मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 34 रन देकर सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.
मुंबई इंडियन की पारी
202 रन के लक्ष्य का पीछा करने मुंबई की तरफ से क्विंटन डिकॉक और कप्तान रोहित शर्मा पारी का आगाज किया. लेकिन पारी के दूसरे ओवर में ही कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गिर गया.रोहित शर्मा 8 गेंदों पर 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गये . अपनी इस पारी के दौरान उऩ्होंने एक छक्का लगाया. उन्हें वाशिंगटन सुंदर ने आउट किया. तीसरे ओवर में सूर्यकुमार यदाव भी बगैर खाता खोले पवेलीयन लौट गए , उन्हे इसुरु उडाना ने आउट किया. दो विकेट गिरने से मुंबई की रफ्तार धीमी पड़ गई है.5 ओवर के बाद 31/2 क्विंटन डिकॉक 08 गेंदों पर 09 रन और इशान किशन 12 गेंदों पर 13 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. 8 ओवर के बाद 52/3 मुंबई की टीम को क्विंटन डिकॉक के रूप में तीसरा झटका लगा है. उन्हें चहल ने आउट किया. मुंबई इंडियंस को लगा चौथा झटका, हार्दिक पांड्या आउट. एडम ज़म्पा ने पांड्या को 15 रनों पर आउट कर दिया है. मुंबई की टीम के लिये ये बड़ा झटका है.15 ओवर के बाद 112/4 मुंबई को जीत के लिये 30 गेंदों पर 90 रनों की दरकार है. कीरोन पोलार्ड 09 गेंदों पर 10 रन और इशान किशन 43 गेंदों पर 61 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने कीरोन पोलार्ड (24 गेंदों में 60 रन) और ईशान किशन (58 गेंदों में 99 रन) की पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच टाई करा दिया, जिससे अब जीत का फैसला सुपर ओवर में होगा.
कुछ ऐसा रहा सुपर ओवर
(मुंबई इंडियंस की पारी। बल्लेबाजी के लिए कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या आए)
पहली गेंद: नवदीप सैनी की गेंद पर कीरोन पोलार्ड ने दौड़कर 1 रन लिया.
दूसरी गेंद: हार्दिक पांड्या ने दौड़कर 1 रन लिया.
तीसरी गेंद: कीरोन पोलार्ड कोई रन नहीं बना पाए.
चौथी गेंद: कीरोन पोलार्ड ने चौका जमाया.
पांचवीं गेंद: कीरोन पोलार्ड ने डीप मिडविकेट पर गुरकीरत सिंह मान को कैच थमाया.
छठी गेंद: सैनी ने गेंदे डाली लेकिन हार्दिक पांड्या शॉट नहीं लगा पाए। दौड़कर एक रन लिया, जो बाई रहा.
(आरसीबी की पारी। बल्लेबाजी के लिए एबी डिविलियर्स और विराट कोहली आए)
पहली गेंद: जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एबी डिविलियर्स ने दौड़कर 1 रन लिया.
दूसरी गेंद: विराट कोहली ने दौड़कर 1 रन पूरा किया.
तीसरी गेंद: डिविलियर्स कोई रन नहीं बनाए पाए.
चौथी गेंद: डिविलियर्स ने जड़ा चौका.
पांचवीं गेंद: डिविलियर्स ने दौड़कर एक रन लिया.
छठी गेंद: कोहली ने चौका जमाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.
बेंगलुरु की पारी के हाइलाइट्स
ओवर | रन बने | बैट्समैन | बॉलर |
0-5 | 49/0 | फिंच : 40 रन | — |
6-10 | 36/1 | पडिक्कल : 16 रन | बोल्ट : 1 विकेट |
11-15 | 38/1 | पडिक्कल: 22 रन | चाहर: 1 विकेट |
16-20 | 78/1 | डिविलियर्स: 43 रन | बोल्ट: 1 विकेट |
कप्तान के तौर पर 150 टी-20 खेलने वाले तीसरे भारतीय बने कोहली
टॉस के लिए उतरने के साथ ही कोहली ने इस मैच में एक और कीर्तिमान अपने नाम किया. कप्तान के तौर पर 150 टी-20 खेलने वाले कोहली तीसरे भारतीय हैं. इससे पहले एमएस धोनी (273) और गौतम गंभीर (170) ने ही 150 टी-20 मैचों में कप्तानी की है.
उडाना का आईपीएल में डेब्यू
मुंबई टीम में एक बदलाव करते हुए सौरभ तिवारी की जगह ईशान किशन को मौका दिया गया. वहीं, बेंगलुरु में तीन बदलाव किए गए। एडम जम्पा, इसुरु उडाना और गुरकीरत सिंह मान को मौका दिया गया. उडाना का आईपीएल में डेब्यू मैच है। इनकी जगह डेल स्टेन, उमेश यादव और जोस फिलिप को बाहर किया.