एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर फंसे पेच की बीच आज चिराग पासवान दिल्ली के महावीर मंदिर पहुंच हैं. लोजप चीफ चिराग पासवान अपने पिता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के जल्द ठीक होने की कामना को लेकर आज महावीर मंदिर पहुंचे हैं. चिराग पासवान के साथ विधायक राजू तिवारी भी मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक रामविलास पासवान की तबियत खराब है. पिता रामविलास पासवान की तबियत को लेकर चिराग पासवान पहले भी जानकारी दे चुके हैं.
गौरतलब है कि बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान के बीच एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर लोजपा की स्थिति अब भी साफ नहीं है.बीजेपी ने चिराग पासवान को नए ऑफर के मुतिबाक 27 सीटें देने की पेशकश की है इसके साथ 2 विधान परिषद की सीटें पर भी बात हुई है. लेकिन लोजपा ने अभी इस पर अपना रुख साफ नहीं किया है. चर्चा तो यह भी है कि भाजपा और जदयू कल यानि बुधवार को सीटों का ऐलान कर सकती हैं. ऐसे में लोजपा को फैसला लेने के लिए आज का ही वक्त मिलेगा.