बिहार के कटिहार के अबादपुर थाना में सोमवार की देर रात आग से झुलसकर तीन बच्चों समेत एक महिला की मौत हो गई. मिली जानकारी अनुसार अबादपुर थाना क्षेत्र के शिवानंद पुर गांव निवासी सभी बच्चे देर रात घर में सोए हुए थे, लेकिन बिजली नहीं रहने की वजह से रौशनी के लिए मोमबत्ती जला हुआ ही छोड़ दिया था.
इलाज के दौरान हई महिला की मौत
मोमबत्ती की वजह से घर में आग लग गई, जिसमें झुलसकर दो बच्ची और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस घटना में दो महिला भी झुलस गईं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसमें एक महिला की सदर अस्पताल में मौत इलाज के दौरान हो गई, जबकि दूसरी महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
पुलिस पूरे मामले की कर रही जांच
इधर, घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है. बता दें कि मृत बच्चे दो अलग-अलग परिवार के हैं. फिलहाल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. इधर, मृत बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.