राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है. घोषणा पत्र में आरजेडी ने बिहार के बेरोजगार युवाओं को 10 लाख नौकरी देने का वादा किया है. पटना में तेजस्वी यादव, मनोज झा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने घोषणा पत्र जारी किया.
घोषणा पत्र में पार्टी ने बेरोजगारों से कई वादे किए हैं. इसमें आरजेडी ने 10 लाख नौकरी देने के अपने पुराने बयान को दोहराया है. इसके अलावा पार्टी ने बेरोजगार युवाओं को 1500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया है. सरकारी नौकरियों का फॉर्म भरने के लिए बिहार के युवाओं को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
सरकारी नौकरी में बिहार के युवाओं को तरजीह देने के लिए राज्य सरकार डोमिसाइल पॉलिसी लाएगी और सरकारी नौकरियों के 85 फीसदी पद बिहार के युवाओं के लिए आरक्षित होंगे. इसके अलावा आरजेडी ने किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की है.
आरजेडी ने वादा किया है कि नए उद्योगों के लिए नई नीति लाई जाएगी, नए उद्योग स्थापित करने के लिए टैक्स नहीं देगा पड़ेगा.
संविदा शिक्षकों और उर्दू शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति की जाएगी.
किसान आयोग, व्यावसायिक आयोग, युवा आयोग और खेल आयोग का गठन किया जाएगा.
राज्य की जीडीपी का 22 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा पर खर्च किया जाएगा.
बीजेपी पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने कहा, बीजेपी वाले बताएं कि उनका मुख्यमंत्री का चेहरा कौन है, नीतीश कुमार हैं? नीतीश कुमार ने तो 10 लाख नौकरियों पर ही हाथ खड़े कर दिए थे कि तो कहां से देंगे. बीजेपी कहां से देगी, नेतृत्व तो नीतीश कुमार कर रहे हैं, तो ये बेवकूफ किसे बना रहे हैं.
इन बिंदुओं पर काम करेगी आरजेडी-
1. रोजगार
2. शिक्षा
3. कृषि
4. उद्योग
5. उच्च शिक्षा और रोजगार
6. महिला सशक्तिकरण और परिवार कल्याण
7. स्मार्ट गांव
8. स्वयं सहायता समूह
9. पंचायती राज संस्थान
10. सामुदायिक विकास और गरीबी उन्मूलन
11. पशुपालन और मतस्यपालन
12. स्वास्थ्य सेवाएं
13. सरकारी सेवा से जुड़े मुद्दे
14. बिहार की सांस्कृतिक विरासत और रचनात्मक उद्योग
15. खेल नीति
16. आधारभूत संरचनात्मक विकास
17. जलवायु परिवर्तन के संबंधित प्रतिबध्दताएं
बता दें कि घोषणा पत्र जारी करने के बाद तेजस्वी ने सत्ता पक्ष पर निशाना साधा और पूछा कि भाजपा वाले बताएं कि मुख्यमंत्री का चेहरा कौन है? वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जिन्होंने पहले ही दस लाख नौकरी के नाम पर हाथ खड़े कर दिए हैं. ये 19 लाख का वादा कर बेवकूफ बना रहे हैं.