बिहार के चुनावी अखाड़े में अब रामविलास पासवान को लेकर सियासत गर्मा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हम ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर केंद्रीय मंत्री और लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान की मौत की न्यायिक जांच की मांग की है। अब चिराग पासवान ने इसका जवाब देते हुए सवाल उठाया कि पिताजी जब अस्पताल में थे तब मांझी ने क्या किया।
गौरतलब है कि हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कई सवाल उठाते हुए चिराग पासवान को घेरने की कोशिश की है। इसके जवाब में चिराग ने कहा कि तब मेरे पिताजी (रामविलास पासवान) अस्पताल में थे तब मेरी बात मांझी जी से हुई थी। उस वक्त मैंने बता दिया था कि उनकी तबीयत बहुत खराब है। उन्होंने कहा कि जब पिताजी जीवित थे और अस्पताल में थे उस वक्त क्या किया मांझी जी ने। आज वह इस तरह से बातें कर रहे हैं। इतनी चिंता उस वक्त क्यों नहीं थी। मुझे अब ये समझ नहीं आ रहा कि जो व्यक्ति आज इस दुनिया में नहीं है उस पर अब सब राजनीति करने को क्यों तैयार हैं।
इसके पहले चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महागठबंधन की ओर से सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोला। चिराग ने कहा कि आज चुनाव से ठीक पहले ये लोग लॉलीपॉप थमा रहे हैं, कोई बोलता है, ये लो 10 लाख नौकरियों का लॉलीपॉप, कोई बोलता है, ये लो 19 लाख नौकरियों का लॉलीपॉप। अगर इतनी ही नौकरियां आपके पास थीं तो अब तक क्या आप चुनाव का इंतजार कर रहे थे? ये बात पूरी तरह से स्पष्ट है कि अगर मौजूदा मुख्यमंत्री गलती से भी सीटें जीत जाते हैं तो इनकी पहली पसंद महागठबंधन की सरकार बनाना होगी।