बेगूसराय के मंसूरचक थाना क्षेत्र के नवटोल गांव में ससुराल आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थति में मौत हो गई है। मृतक समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के शेरपुर का राजीव चौधरी बताया जाता है। वह मंगलवार को अपनी ससुराल आया था, जहां आज सुबह में उसका शव मिला है।
ससुराल पक्ष का कहना है कि राजीव चौधरी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है, वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने राजीव की हत्या कर दी है। परिजनों का कहना है कि राजीव की पत्नी कुछ माह पूर्व एक दूसरे युवक के साथ भाग गई थी। मृतक के भाई ने बताया कि ससुराल आने के बाद सम्भवतः किसी बात को लेकर राजीव और उसकी पत्नी अनीता देवी के बीच विवाद हुआ और इसी विवाद में मृतक की पत्नी एवं उसके सास-ससुर एवं साले ने मिलकर राजीव की हत्या कर दी। अपना गुनाह छिपाने के लिए ये लोग इस हत्या को आत्महत्या की शक्ल दे रहे हैं। परिजनों ने बताया कि अगर मामला संदिग्ध नहीं है तो फिर मृतक के शरीर पर गहरे जख्म का निशान क्यों हैं।
पुलिस को है पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
मंसूरचक थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि यह आत्महत्या है या हत्या। बताया कि मृतक के पिता शास्त्री चौधरी ने समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के शेरपुर में ससुराल पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मृतक के पिता ने कहा कि मेरा पुत्र राजीव चौधरी बच्चों सहित अपनी ससुराल मंसूरचक थाना क्षेत्र के नवटोल में रहता था, जिसकी बुधवार की देर रात लगभग 10 बजे मौत होने की बात कही गई। उसके शरीर पर चोट के निशान दिखाते हुए उन्होंने कहा कि इसके साथ मारपीट भी की गई है। यह खुदकुशी नहीं, बल्कि हत्या है। मृतक के पिता ने मृतक की सास, ससुर और साले को नामजद किया है।