खगड़िया जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. इसी कड़ी में बेख़ौफ़ अपराधियों ने चौथम थाना अंतर्गत लगमा गांव के निवासी पंच के पति की गोलीमार कर हत्या कर दिया.
घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की चंदेश्वरी गोस्वामी अपने रिश्तेदार के यहां बेगूसराय गया था. बेगूसराय से लौटने के क्रम में कोठीया के समीप बेखौफ अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए.
हालाँकि अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चला है. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.