छपरा में एक दर्दनाक घटना में सात वर्षीय मासूम की आग में जलकर दुखद मौत हो गई। घटना चूल्हे की चिंगारी की वजह से हुई, जिससे लगी आग झोंपड़ीनुमा घर में फ़ैल गई। बच्चा उस वक़्त घर में सो रहा था। घटना के बाद से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।
घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पचभिण्डा गांव स्थित दलित बस्ती में हुई। मृतक रिंटू राम का सात वर्षीय पुत्र आलोक कुमार है। पीड़ित परिवार मजदूरी का काम करता है। घटना के वक़्त परिवार के सभी सदस्य मजदूरी करने गए थे। महिलाएं घर के बाहर काम कर रही थी। तभी अचानक आग लग गया। आस-पास के ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। ग्रामीण घर के कुछ सामानों को बचाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन घर के अंदर सो रहे मासूम पर किसी का ध्यान नहीं गया। जब ध्यान गया, तब तक बच्चा बिलकुल जल चुका था।
इस अग्निकांड में मासूम के साथ अन्न, वस्त्र सहित अन्य दैनिक उपभोग की वस्तुएं भी जलकर नष्ट हो गई हैं।