सीवान से दिलदहलाने वाली घटना की सूचना आ रही है। भगवानपुर थाना क्षेत्र के बलहां अंलिमर्दनपुर गांव में सोमवार की आधी रात एक अधेड़ ने अपनी पत्नी और पांच बच्चों को सोए अवस्था में कुल्हाड़ी(टांगी) से काट दिया । इस घटना में उसके चार बच्चों की मौत हो गई है। मरने वालों में तीन बेटे और एक बेटी है।
दो बेटों और एक बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं जख्मी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी को पटना रेफर कर दिया गया है। इलाज के लिए ले जाने के दौरान घायल एक बेटे की भी मौत हो गई। जबकि घायल पत्नी और एक बेटी की गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद आरोपित बाप ने स्वयं भी जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की। हालांकि पुलिस उसे हिरासत में लेकर इलाज करा रही है। घटना की सूचना मिलने पर रात में ही एसडीपीओ पोलस्त कुमार, थानाध्यक्ष विपिन कुमार घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दिल दहला देने वाली घटना ने गांव हीं नहीं आसपास के क्षेत्र के लोग भी सकते में हैं।