सीवान में बारात में गए एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना गुठनी थाना क्षेत्र के सेमाटार गांव की है, जहां सोमवार रात को बारात आए एक युवक की अपराधियों ने हत्या कर दी और बचने के लिए शव को गांव के ही एक पोखर में फेंक दिया। मंगलवार सुबह युवक की लाश मिलते ही इलाके में सनसनी मच गई।
ग्रामीणों पुलिस को सूचना दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।