नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र में उधार दिए अपने रुपए लाने गए युवक को पैसे की जगह मौत मिली। पांचू गांव निवासी शंकर महतो के 45 वर्षीय पुत्र पप्पू कुशवाहा को बदमाशों ने धारदार हथियार से काटकर राजगीर में उसकी हत्या कर दी।
बदमाशों ने पप्पू को मंगलवार की शाम 7:00 बजे फोन करके बुलाया था। बताया जाता है कि पप्पू ने कुछ दिन पहले किसी को एक लाख रुपए उधार दिए थे। उसे फोन करके बुलाया गया था कि राजगीर चलिए, पैसा राजगीर में वहीं दे देंगे। उसी क्रम में करीब 7:00 बजे शाम को वह घर से निकल पड़ा। पप्पू को देखते ही घात लगाए बदमाश उस पर टूट पड़े और धारदार हथियार से काट कर शव को रोड पर फेंक दिया।
पीड़ित परिवार ने की सड़क जाम
राजगीर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, पीड़ित परिजनों ने बुधवार को हिसुआ-राजगीर पथ एनएच 82 को जाम कर दिया। रोड जाम के बाद नवादा डीएसपी और हिसुआ विधायक नीतू देवी ने पीड़ित परिवार को समझा-बुझाकर जाम हटवाया ।