कुख्यात मनमीत सिंह उर्फ ऋषि सरदार गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या और ज्वेलरी शॉप लूटकांड सहित 14 से ज्यादा आपराधिक घटनाओं को यह अंजाम दे चुका है। कई मामलों में यह वांटेड था। लंबे वक्त से फरार चल रहा था। इसे पटना के गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि अपराधी मनमीत एक कॉन्ट्रैक्ट किलर है। सुपारी लेकर हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है़। पकड़े जाने के बाद पटना पुलिस मनमीत की क्रिमिनल हिस्ट्री को खंगालने में जुटी है।
तीन साल से ढूंढ रही थी पुलिस
इसी कुख्यात ने पटना सिटी में ज्वेलरी शॉप के एक लूटकांड को अंजाम दिया था। शास्त्रीनगर थाना और बुद्धा कॉलोनी में हत्या व मारीट के कई मामलों को भी यह अंजाम दे चुका है। गर्दनीबाग थानेदार अरुण कुमार के अनुसार मनमीत वांटेट अपराधी था। पुलिस को इसकी तीन साल से तलाश थी। फिलहाल इससे पूछताछ चल रही है।
आया था मकान मालिक से रंगदारी मांगने
पुलिस को सूचना मिली थी कि मनमीत गर्दनीबाग की पंजाबी कॉलोनी में अपने मकान मालिक से लगातार रंगदारी की मांग कर रहा था। उसी मकान में वह किराये पर रहता भी था। वह जैसे ही वहां पहुंचा, उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वह मूल रूप से पटना सिटी का रहने वाला है। किराये के मकान में रहकर ही अपने साथियों के साथ मिलकर लूट, हत्या, रंगदारी, मारपीट की वारदातों को अंजाम देता था।