भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल ने कहा कि नये साल में भागलपुर को राजधानी का तोहफा मिलेगा. भागलपुर वासियों की ओर से वह रेलवे बोर्ड से लगातार यह मांग करते रहे हैं. गुरुवार को संपर्क करने पर रेलवे भवन से जानकारी दी गयी कि अगरतल्ला टू नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को इस रूट से सप्ताह में एक दिन परिचालन की मंजूरी मिल गयी है. तिथि की घोषणा शीघ्र की जायेगी. साथ ही सियालदह व हावड़ा से चलने वाली दो राजधानी ट्रेनों में से एक के रूट को परिवर्तित कर भागलपुर के रास्ते चलाने की बात हो रही है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो यह नये साल में अंग वासियों के लिए नयी सौगात होगी.
एनटीपीसी पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
सांसद ने बताया कि कहलगांव शहर के विकास को लेकर वह जल्द ही एनटीपीसी प्रबंधन के साथ बैठक करेंगे. एनटीपीसी के साथ वह नगर स्थित राजघाट गंगा तट से गंगा की धार पर अवस्थित पर्यटन की अपार संभावनाओं से भरे तीनपहाड़ी को रोपवे से जोड़ने, एनटीपीसी मुरकटिया रोड, अनुमंडल पथ और टेंडर हो जाने के बाद भी दो साल से लंबित पड़े एनटीपीसी की चहारदीवारी से सटे सड़कपुर-जगन्नाथपुर पथ सहित अन्य ग्रामीण सड़कों के शीघ्र निर्माण पर चर्चा करेंगे. डीआरएम ने सांसद को बताया कि पीरपैंती स्थित आरओबी-91 को अप्रैल 2021 में पूरा करा लिया जायेगा.