बैंक सुरक्षा व्यवस्था व पुलिस गश्त को धता बताते हुए राजधानी पटना में चोरों ने एटीएम मशीन काटकर लाखों रुपये की चोरी कर ली. राजधानी पटना में पुलिस गश्ती को धत्ता बताते हुए चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.
मामला पाटलिपुत्र थाना इलाके के महेश नगर की है, जहां गुरुवार की रात चोरों ने युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम गैस कटर की मदद से काटकर लाखों की चोरी कर ली और शटर को बंद कर आराम से फरार हो गए.
शुक्रवार की सुबह आसपास के लोगों ने जब एटीएम का शटर खुला देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. एटीएम में कितने रुपये थे अभी इसका आकलन नहीं किया जा सका है. बैंक के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और रुपयों का पता लगाया जा रहा है. वहीं राजधानी पटना में इस तरह की वारदात के बाद पुलिस की गश्ती पर सवाल उठने लगे हैं.
इधर, बैंक कर्मी चोरी के मामले में सफाई देते हुए कहा कि कैश चोरी नहीं हुई है और सारे कैश बैंंक की तरफ से ही निकाली गई है। इसमें थोड़ी बैंक की लापरवाही भी सामने आई है। बैंक कर्मी ने एटीएम से चोरी मामले में बताया कि पंजाब नेशनल बैंक में यूनाइटेड बैंक मर्ज होंने को लेकर पाटलिपुत्रा स्थित एटीएम से सारे कैश निकाला गया था। कैश को बैंक की ओर से ही निकाला गया था।हां ये जरूर है कि कैश निकाले जाने से पहले मर्ज होने की कोई सूचना या कोई इस्तेहार चस्पा नहीं किया गया, इस कारण थोड़ा कन्फयूजन हो गया है।