एक फाइनेंस कंपनी के प्रशिक्षक 30 साल के अंजनी कुमार का शव शुक्रवार की सुबह फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के वशिष्ठ कॉलोनी में किराए के कमरे में फंदे से लटका मिला है। वह मूल भोजपुर का रहने वाला था, वशिष्ठ कॉलोनी की कल्पना सिंह के मकान में किराए पर कमरा लेकर पटना में नौकरी कर रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खिड़की से निकली सरिया के सहारे लटक रहा शव
पुलिस के अनुसार मृतक अंजनी कुमार की मां सुनीता देवी भोजपुर में शिक्षिका हैं और पिता उदयभान सिंह झारखंड में ठेकेदार है। पुलिस को सूचना घर में रह रहे अन्य लोगों ने दी। सुबह पुलिस को सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि अंजनी का शव कमरे के मुख्य दरवाजे के ऊपर बने वेंटीलेटर खिड़की से निकली सरिया के सहारे लटक रहा था। उसके गले में गमछे का फंदा था। पुलिस ने आसपास के लोगों से बात की है लेकिन कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस को आशंका है कि या तो वह बहुत डिप्रेशन में था या फिर प्रेम संबंध से जुड़ा कोई मामला था।
पुलिस को नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
पुलिस का कहना है कि घर वालों से बात की जा रही है। बयान के बाद आसपास के लोगों का बयान दर्ज किया जाएगा। इसी क्रम में जहां मृतक काम करता था वहां के लोगों से भी बात की जाएगी कि हाल के दिन में वह किस बात को लेकर परेशान था। कोतवाली थाना प्रभारी रफीकुर्रहमान का कहना है कि कमरे की तलाशी में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। घटना की वजह जानने के लिए तह तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।