मुजफ्फरपुर में बीती रात दो लोग एक कार में जिंदा जलने से बाल-बाल बच गए. घटना जिले के गायघाट थाना इलाका के हनुमान नगर में नेशनल हाईवे 57 पर घटी. गाड़ी में सवार दो लोगों ने किसी तरह से कार से भाग कर अपनी जान बचाई.
जानकारी के मुताबिक गायघाट के कांटा गांव निवासी अभिषेक अपने किसी संबंधी के बारात में गए थे. वह बारात से लौट रहे थे. कार में अभिषेक के साथ एक और युवक सवार था. लौटते वक्त हनुमान नगर के पास पता चला कि गाड़ी में पिछले हिस्से में आग लगी है. ठंड की वजह से आग लगने की जानकारी गाड़ी में बैठे लोगों को देर से हुई. इसी बीच अभिषेक ने गाड़ी रोक दी.
जिस कार में दोनों सवार थे वो इंडिका थी और कार के लॉक ऑटोमेटिक थे, लेकिन प्रयास करके उन लोगों ने दरवाजा खोल लिया और गाड़ी को वहीं छोड़कर फरार हो गए. उसके बाद यह गाड़ी धू-धू कर पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई.