शिक्षकों की सूची ऑनलाइन अपलोड नहीं करने वाले 80 स्कूलों पर कार्रवाई होगी। बिहार बोर्ड इसकी तैयारी कर रहा है। अगर 15 दिसंबर तक स्कूल अपने शिक्षकों के नाम के साथ विवरण को ऑनलाइन अपडेट नहीं करेंगे तो ऐसे स्कूल पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
उल्लेखनीय है कि स्कूल प्रशासन द्वारा ऑनलाइन अपडेट करने के बाद इसकी हार्ड कॉपी संबंधित जिला शिक्षा कार्यालय में भी जमा करना होगा। इसके बाद बिहार बोर्ड द्वारा वेबसाइट पर उसे अपलोड किया जायेगा। मैट्रिक मूल्यांकन में शिक्षकों की आवश्यकता होती है। जिन शिक्षकों की सूची अपलोड की जाती है, उन्हीं को मूल्यांकन में लगाया जाता है।
ब्योरा अपडेट न करने वाले जिलों में पटना भी
बिहार बोर्ड की मानें तो प्रदेशभर के 80 स्कूल के शिक्षकों को ब्योरा ऑनलाइन अपडेट नहीं किया गया है। इनमें सबसे ज्यादा पटना, समस्तीपुर और नालंदा जिले के स्कूल शामिल हैं।