नवगछिया थाना क्षेत्र की यह घटना रविवार शाम की है। इलाके के बाबा बिसुराउत पहुंच पथ के आरओबी पर बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल युवक खरीक थाना क्षेत्र के दादपुर निवासी छोटू कुमार यादव है। वारदात के वक़्त छोटू यादव अपने बाइक से घरेलू समान खरीदने के लिए नवगछिया बाजार आ रहा था। इसी बीच दो बाइक पर पांच की संख्या में आये अपराधियों ने पहले ओवरटेक कर उसकी बाइक रुकवा दी, फिर किसी बात को लेकर बहस करने लगे। देखते ही देखते उन बदमाशों में से एक ने छोटू पर गोली चला दी, जो उसके कंधे पर जा लगी।
घटना के बाद घायल को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार के अनुसार घटना की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। यह छिनतई या पुरानी रंजिश हो सकती है। अभी अपराधियों की पहचान भी नहीं हो सकी है। फिलहाल मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।