बिहार में अभी कुल 5541 लोगों के शरीर में कोरोना वायरस जिंदा है। मंगलवार को प्रदेश में 572 नए मामले आए हैं जिसमें पटना के 162 लोग शामिल हैं। पटना में 24 घंटे में 5 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। पटना एम्स में 4 और नालंदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान एक की मौत हुई है। पटना एम्स में 24 घंटे में 18 नए मामले आए हैं, जबकि 10 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। संक्रमण पर रोकथाम को लेकर प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों के डीएम और सिविल सर्जन को निर्देश दिया है।
AIIMS में 18 नए मामले
पटना एम्स में 24 घंटे में 18 नए मामले आए हैं वहीं इलाजरत 10 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनकी छुट्टी की गई है। मंगलवार को पटना एम्स में जांच के लिए 1748 RT-PCR टेस्ट किया गया जिसमें 247 की जांच रिपोर्ट नहीं आएई है। 1501 की आई जांच रिपोर्ट में 31 लोगों को संक्रमित पाया गया है। अब कुल मरीजों की संख्या 173 हो गई है, जिसमें से ICU में 65 मरीज़ हैं। इन 65 मरीजों में 28 को वेंटीलेटर पर रखा गया है। वहीं 9मरीज़ों को ऑक्सीजन पर रखा गया है।
ESI हॉस्पिटल में 6 मरीज ICU में
ESI हॉस्पिटल बिहटा में 6 मरीज को आईसीयू में रखा गया है। पीएम केयर कोविड हॉस्पिटल की नोडल ऑफिसर डॉ वीणा सिंह के अनुसार वहां मरीजों की संख्या 10 है, जिसमें 6 को ICU में रखा गया है जबकि 4 वार्ड में हैं।
PMCH में 7 आईसीयू में
पटना मेडिकल कॉलेज में 7 कोरोना संक्रमितों को आईसीयू में रखा गया है। कोरोना वार्ड में कुल 21 मरीज मंगलवार को भर्ती थे। वार्ड के प्रभारी डॉ अरुण अजय ने बताया कि भर्ती मरीजों की हालत में सुधार है।
NMCH में 1 नया मामला
नालंदा मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को एक नया मामला आया है। डॉक्टर मुकुल का कहना है कि अस्पताल में कुल 11 मरीज भर्ती हैं। मंगलवार को एक संक्रमित को भर्ती करने के साथ 5 को डिस्चार्ज किया गया है। एक संक्रमित की मंगलवार को मौत हुई है।
मधेपुरा और चंपारण में सबसे कम मामले
पश्चिम चंपारण और मधेपुरा में कोरोना के एक-एक मामले सामने आए हैं। सारण में 23, वैशाली में 16, सीतामढ़ी में 11, समस्तीपुर में 14, सहरसा में 18, नवादा में 5, मुजफ्फरपुर में 39 नए मामले आए हैं। वहीं अररिया और अरवल में 9-9 नए मामले आए हैं।