राजधानी को सारण जिले से जोड़ने वाले जेपी सेतु पर एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि, इसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हैं। इनमें भी एक लड़की शामिल है। ये सभी एक ही स्कूटी पर सवार होकर पटना से वैशाली जिला जा रहे थे। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
शुरुआती जांच में पुलिस के हाथ उस लड़की का आईकार्ड लगा, जिसकी हादसे में मौके पर मौत हुई। इसका नाम ज्योति कुमारी है। बरामद आईकार्ड पटना के ही एक इंस्टीट्यूट का है। ज्योति पटना में ही रहकर पढ़ाई करती थी और वैशाली जिले के महनार की रहने वाली थी। इसके साथ स्कूटी पर सवार दूसरी लड़की और लड़का कौन हैं और कहां के रहने वाले हैं? यह भी पता नहीं चल पाया है। इनके पास से कोई आईकार्ड नहीं मिला है।
दरअसल, ज्योति अपने साथियों के साथ ट्रिपल लोड में जा रही थी। जेपी सेतु पर तेज रफ्तार से जा रही ब्रेजा कार ने जोरदार टक्कर मार दी। धक्का लगने के बाद स्कूटी और उस पर सवार तीनों लोग दूर जाकर गिरे। इसी में सिर पर गहरी चोट लगने से ज्योति की मौत हो गई। वहीं, हादसे को अंजाम देने वाला व्यक्ति गाड़ी लेकर फरार हो गया।
दीघा थाना की पुलिस हादसे को अंजाम देने वाले गाड़ी की पहचान में लगी है। जबकि, दोनों घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच में एडमिट कराया गया है