बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने पिता और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए रांची स्थित रिम्स अस्पताल पहुंचे हैं। चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू इलाज के लिए रिम्स अस्पताल के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं।
रांची पहुंचने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘आप सबको खबर होगी कि लालू जी की किडनी 25 प्रतिशत काम कर रही है। पिछले 4-5 महीने से मैं उनसे मिला नहीं हूं। बिहार चुनाव के बाद आज पही बार हम लालू जी से मिलने पहुंचे हैं।’ तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस के नेता और झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी मौजूद थे।
लालू प्रसाद यादव हाल ही में रिम्स के पेइंग वार्ड में आए हैं। कोरोना काल के समय उन्हें यहां से रिम्स निदेशक बंगाल में शिफ्ट कर दिया गया था। जेल मैनुअल उल्लंघन का मामला सामने आने के बाद उन्हें आनन-फानन में दोबारा रिम्स के पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। इस मामले को लेकर रांची के हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है।
शुक्रवार को सरकार जेल मैनुअल उल्लंघन के मामले में हाईकोर्ट की ओर से मांगी गई जानकारी का पूरा ब्योरा नहीं दे सकी। इसके बाद सभी बिंदुओं पर जानकारी देने के लिए सरकार की ओर से समय की मांग की गई। इस पर जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने अगले साल 8 जनवरी को सुनवाई की तिथि निर्धारित करते हुए विस्तृत जवाब देने का निर्देश देते हुए सुनवाई स्थगित कर दी।
हाल ही में लालू की तबीयत को लेकर उनके डॉक्टर उमेश प्रसाद ने कहा था कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री की किडनी मात्र 25 प्रतिशत ही काम कर रही है। किसी भी वक्त उनकी सेहत खराब हो सकती है। हालांकि रिम्स के निदेशक ने उनके दावे को खारिज कर दिया है और कहा कि लालू की तबीयत ठीक है। अनिधिकृत बयानबाजी करने के लिए डॉक्टर उमेश प्रसाद को नोटिस जारी किया गया है।