नालंदा के पावापुरी में एक बेलगाम बस ने मोटरसाइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान जुनेद गांव के चीकू सिंह के रूप में की गई है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बस में आग लगा दी और सड़क पर प्रदर्शन करने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची औऱ शव को कब्जे में ले लिया। फिलहाल पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा रही है। इधर, बेतिया के नरकटियागंज में एक टैंकर ने बाइक सवार 3 लोगों को कुचल डाला। तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। भागलपुर के कजरेली में एक शख्स को बेलगाम गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पावापुरी में लोगों ने बस को जलाया
पावापुरी में एक बेलगाम बस ने मोटरसाइकिल सवार को ऐसी टक्कर मारी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक 300 मीटर तक बस से घसीटाता चला गया। घटना बकरा गांव के पास की है। मृतक की पहचान जुनेदी गांव के चीकू सिंह के रूप में की गई है। वह दरोगा की लिखित परीक्षा पास कर चुका था। बिहारशरीफ में रहकर वह पढ़ाई कर रहा था। सोमवार को मोटरसाइकिल से चीकू सिंह बिहारशरीफ से अपने गांव जुनेदी जा रहा था। इसी दौरान बकरा गांव के पास बेलगाम बस ने उसे कुचल डाला। मौत से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और बस में तोड़फोड़ करने के बाद इसमें आग लगा दी। सड़क जाम कर उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया। मौके की नजाकत को देखते हुए स्थानीय पुलिस पहुंची है और लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल इलाके में माहौल तनावपूर्ण है।