बिहार में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गए अपडेट के अनुसार राज्य में कोरोना के 545 नए मरीज मिले हैं. इन मरीजों में सबसे अधिक संख्या पटना जिले हैं. जहाँ कोरोना के 275 नए मरीज मिले हैं.
वहीँ ने जिलों की बात करें तो बांका में 10, भागलपुर में 13, गया में 12, जहानाबाद में 13, मधुबनी में 11, मुजफ्फरपुर में 30, नालंदा में 21, सारण में 27, सिवान में 11 और वैशाली में 13 मरीज मिले हैं. उधर पूर्णिया में 2, मुंगेर में 3, कैमूर में 3, दरभंगा में 2 और बक्सर में 1 मरीज मिले हैं. बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 5630 हो गयी है.
