समस्तीपुर में बंधन बैंक में 4 अपराधी खाता खुलवाने के नाम पर अंदर घुसे और 34 हजार रुपए ले उड़े। घटना सरायरंजन की है, जहां बुधवार को अपराधियों ने लूट की इस वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद बैंक में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। अपराधियों ने हथियार की नोंक पर पैसे लूटे। सीसीटीवी में इसकी फुटेज कैद हो गई है।

हथियार दिखाकर लूटे पैसे
सरायरंजन कॉलेज रोड स्थित बंधन बैंक से बुधवार की दोपहर तीन अपराधी खाता खुलवाने के नाम पर अंदर घुसे। चारों नकाबपोश थे और बाइक पर सवार होकर आए थे। इनमें से दो अपराधियों ने बैंक के कैश काउंटर पर तैनात कर्मियों को बंदूक की नोक पर अपने कब्जे में कर लिया। वहीं, एक अपराधी कैश काउंटर पर रखे 34 हजार रुपए अपने बैग में रखकर भागने लगा। इससे बैंक में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बैंक मैनेजर ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद वहां पुलिस पहुंची। सर्किल इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार यादव ने बताया कि बैंक परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने के कारण अपराधियों ने लूट की इस घटना को अंजाम दिया है । सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है । इसके आधार पर सभी बैंक लुटेरों की गिरफ्तारी की जाएगी। बैंक का यह ब्रांच मेन मार्केट सरायरंजन से दूर है, इसलिए यहां पुलिस की तैनाती नहीं रहती है। इसी कारण अपराधी भी बेखौफ होकर ब्रांच में घुस आए।