तेज प्रताप यादव ने कोरोना वैक्सीन को लेकर पहले यह बयान दिया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद कोरोना का टीका लगाएंगे, लेकिन अब उन्होंने वैक्सीन लेने की प्लानिंग में थोड़ा बदलाव कर दिया है. तेज प्रताप यादव अब पीएम मोदी और उसके बाद सीएम नीतीश को कोरोना का टीका लगने का इंतजार करेंगे. तेज प्रताप ने कहा है कि पहले पीएम मोदी और फिर नीतीश कुमार उसके बाद ही उनका नंबर आएगा.
गिर जाएगी नीतीश सरकार
तेज प्रताप यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के आदरणीय हैं और इसीलिए उन्हें पहले कोरोना का वैक्सीन लेना चाहिए. प्रधानमंत्री के बाद नीतीश कुमार को वैक्सन लेनी चाहिए. उसके बाद ही बाकी लोग वैक्सीन लेंगे. बिहार में नीतीश सरकार जाने वाली है. अंदर ही अंदर घमासान मचा हुआ है और हफ्ते भर के अंदर गिर जाएगी.
बीजेपी-जेडीयू में लड़ाई
तेज प्रताप यादव ने कहा है कि बीजेपी और जेडीयू के लोगों के बीच अंदर ही अंदर लड़ाई हो रही है. एनडीए की सरकार टूटने वाली है और उसके बाद तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनने वाली है. तेजप्रताप यादव ने कहा कि सरकार पूरी तरह से खत्म हो गयी है. अब नौजवान तेजस्वी यादव ही आ कर बिहार का भला कर सकते हैं. बैठक करने से क्या होगा. अपराध बिहार में लगातार बढ़ रहा है. नीतीश कुमार के बैठक से कोई निष्कर्ष नहीं निकल रहा है. सरकार हफ्ता 10 दिन से ज्यादा चलने वाली नहीं है. नीतीश कुमार कितना भी बैठक कर ले कुछ होने वाला नहीं है.
टीके पर राजनीति कर रही भाजपा
राजद प्रदेष महासचिव भाई अरूण कुमार ने आरोप लगाया है कि भाजपा के नेतागण कोरोना वैक्सनी पर पूरे देष में राजनीति कर रही है। वैक्सीन को लेकर इस प्रकार बयान दिया जा रहा है जैसे कि यह वैक्सीन का इजाद हमारे देश के वैज्ञानिकों ने नहीं बल्कि भाजपा के नेता एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ही टीके का इजाद किया हो। यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा के लोग जानबूझकर ऐसा भय का माहौल पैदा कर रहे हैं जिससे कि लगे की विपक्ष इस पर राजनीति कर रही है जबकि दूसरे देषा में ऐसा नहीं है। रूस में जब टीका का निर्माण हुआ तो वहां के राष्ट्रपति ने जनता में विष्वास पैदा करने के लिए सर्वप्रथम टीका अपने बेटी एवं अपने को दिलवाकर वहां के जनता में विष्वास पैदा करने का काम किया। परन्तु भारत में मोदी जी एवं उनके नेता बेवजह टीके पर भ्रम फैलाकर विपक्ष का निषाना बना रहे हैं। जनता को विष्वास दिलाना सरकार का काम है न कि विपक्ष का। केन्द्र सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलाकर तमाम दलों के नेताओं को विष्वास में लेकर सांसदों एवं विधायकों को एक साथ टीकाकरण करवाकर जनता में विष्वास जगाना चाहिए।