पटना में मंगलवार की शाम को बदमाशों ने इंडिगो एयरलाइन्स के स्टेशन हेड की गोली मार कर हत्या कर दी। स्टेशन हेड रूपेश को पुनाईचक के कुसुम विला अपार्टमेंट में 6 गोलियां मारी गईं। जानकारी के मुताबिक, बदमाश बाइक से आए थे। घटना के बाद गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
गाड़ी से उतरते ही गोली मारी
पटना के पुनाईचक में शंकर पर कुसुम विला अपार्टमेंट के फ्लैट नम्बर 303 में रूपेश अपने परिवार के साथ रहते थे। शाम को सवा सात बजे घर लौटे रूपेश अपनी गाड़ी से उतरने ही वाले थे कि बाइक सवार बदमाश वहां पहुंच गए। रूपेश पटना में इंडिगो का मैनेजमेंट संभालते थे। उनके परिवार में पत्नी और 2 बच्चे हैं। परिजन ने उनकी किसी से दुश्मनी होने की जानकारी से इनकार किया है।

छपरा के रहने वाले थे रूपेश
रूपेश छपरा के रहने वाले थे। लंबे समय से वे इंडिगो एयरलाइंस के साथ काम कर रहे थे। उनके स्टेशन मैनेजर रहते कंपनी ने बेहतर बिजनेस किया था। हाल ही में रूपेश एयरपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी चुने गए थे। वे नए साल पर गोवा से छुट्टी मनाकर लौटे थे।