बिहार की धरती पर कोरोना के अंत को लेकर वैक्सीन आने का इंतजाम लगभग पूरा हो गया है। केंद्र सरकार सोमवार की देर रात बिहार को वैक्सीन का अलॉटमेंट लेटर भी दे देगी। अब तक जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक 13 की शाम को पटना में वैक्सीन की पहली बड़ी खेप आ जाएगी। इसमें 9.80 लाख कोवि शील्ड और 20 हजार को वैक्सीन की डोज होगी। स्वास्थ्य विभाग में इसे लेकर अब विशेष तैयारी चल रही है। पहले इसे विशेष विमान से 14 जनवरी को लाने की तैयारी थी।
कोलकाता से आएगी वैक्सीन
कोलकाता रिजनल सेंटर से फ्लाइट के माध्यम से वैक्सीन को पटना लाया जाएगा। इसके लिए बड़ा नेटवर्क तैयार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जिस विमान से वैक्सीन को पटना लाया जाएगा वह यात्री विमान होगा। फ्लाइट से शाम को वैक्सीन पटना पहुंचेगी। एयरपोर्ट पर वैक्सीन पहुंचने से पहले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत और राज्य स्वास्थ्य समिति के ईडी मनोज कुमार मौजूद रहेंगे।
केंद्र सरकार ने बिहार को कोलकाता रिजनल सेंटर से जोड़ा
केंद्र सरकार ने वैक्सीन के लिए बिहार को कोलकाता रिजनल सेंटर से जोड़ा है। देश में चार रिजनल सेंटर बनाए गए हैं। जहां से देश के विभिन्न राज्यों को टैग। बिहार को कोलकाता से जोड़ा गया है। यहां से ही वैक्सीन को पटना भेजा जाएगा।
दोनों वैक्सीन की डोज आएगी पटना
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट के कोवि शील्ड और भारत बायोटेक के को-वैक्सीन को बिहार के लिए मंजूरी मिलने के बाद दोनों की डोज भेजी जा रही है। हालांकि को-वैक्सीन की डोज कम होगी। को-वैक्सीन को इमरजेंसी ट्रायल की मंजूरी मिली है इस कारण इसका डोज 20 हजार ही दिया जाएगा।
विशेष डी फ्रीजर वैन से एयरपोर्ट से निकलेगी वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक एयरपोर्ट से वैक्सीन को विशेष प्रकार के डी फ्रीजर वाले वैन से NMCH ले जाया जाएगा। एनएमसीएच को स्टेट वैक्सीन सेंटर बनाया गया है और यहां से प्रदेश के तीन रिजनल सेंटर को पहले वैक्सीन भेजी जाएगी। इसके लिए स्टेट वैक्सीन सेंटर से तीन प्रमुख रूट बनाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि भारत सरकार पहले 12 स्टेट को को-वैक्सीन देगी। सभी राज्यों को को-वैक्सीन की 20 हजार डोज मिलेगी। यह भी बताया जा रहा है कि 20 डोज का एक वायल को-वैक्सीन का होगा जबकि कोवि शील्ड 10 डोज का एक वायल होगा। 20 डोज के वायल से 20 लोगों का वैक्सीनेशन होगा। वहीं 10 डोज के वायल से 10 लोगों का वैक्सीनेशन होगा।