खगड़िया जिले के बखरी पथ के जलकौड़ा हाई स्कूल के पास एक युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मामला गंगौर ओपी थाना इलाके का है। मृतक बबलू मालाकार जहागीरा टोला का रहनेवाला था। वह एक फाइनेंशियल कंपनी में एजेंट के तौर पर काम करता था।
लूट के बाद हत्या
मृतक का भाई नीरज ने बताया कि रोजाना की तरह मंगलवार की शाम को कलेक्शन कर लौट रहा था, तभी पूर्व से घात लगाए अज्ञात बदमाशों ने बबलू मालाकार के पास से कलेक्शन का बैग, एटीएम, मोबाइल, पैनकार्ड सब छीन लिय। लूट को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने उसके सिर में गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर उनकी मौत हो गई। घटनास्थल से सिर्फ बाइक बरामद की गई है। घटना की सूचना मिलते ही गंगौर ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है।
भागलपुर में भी युवक को मारी गोली
उधर, भागलपुर जिले के मदरोनी गांव में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। मामला नवगछिया के रंगरा थाना इलाके का है। वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक समीर कुमार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने समीर की गंभीर स्थिति को देखते हुए अनुमंडल अस्पताल से मायागंज रेफर कर दिया।