Co-WIN पोर्टल पर मंगलवार की शाम से नए रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए गए हैं। अब नए रजिस्ट्रेशन के लिए इंतजार करना होगा। पहले चरण में रजिस्टर्ड हेल्थ वर्करों को डोज देने के बाद ही नया रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। हालांकि तैयारी बड़े स्तर पर की गई है, जिससे पहला चरण पूरा करने में भी समय नहीं लगेगा। बिना रजिस्ट्रेशन के किसी भी हेल्थ वर्कर को वैक्सीन नहीं दी जाएगी। रजिस्ट्रेशन के बाद वेरिफिकेशन भी करने का प्रावधान है।
पटना में 38292 हेल्थ वर्करों का रजिस्ट्रेशन
पटना में 38292 हेल्थ वर्करों का अब तक रजिस्ट्रेशन हुआ है। मंगलवार की शाम तक पोर्टल बंद होने के बाद अब 38292 हेल्थ वर्करों को वैक्सीन देने की तैयारी हो रही है। बुधवार को वैक्सीनेशन को हर तरह से तैयारी पूरी कर लेनी है। इसके लिए सिविल सर्जन कार्यालय में बैठक भी बुलाई गई है।
अब नए रजिस्ट्रेशन की पहले होगी तैयाारी
नए रजिस्ट्रेशन को लेकर तैयारी की जा रही है कि पहले पूर्व में रजिस्टर्ड हेल्थ वर्करों का वैक्सीनेशन 50 प्रतिशत से अधिक होते ही फिर नया रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया जाएगा। ऐसे में अगर आपका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है या फिर आप किसी कारण से छूट गए हैं तो परेशान नहीं हों। बहुत जल्द ही स्वास्थ्य विभाग से आदेश मिलते ही पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का काम शुरू हो जाएगा।
अब रजिस्ट्रेशन की भी बदलेगी व्यवस्था
रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था भी अब बदलने वाली है। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि नए अब तक पोर्टल पर हेल्थ वर्करों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। वैक्सीन आ गई है और वैक्सीनेशन में तेजी आते ही रजिस्ट्रेशन भी तेज कर दिया जाएगा। इसके अनुमंडल स्तर पर भी व्यवस्था बना सकती है जहां कोई रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि रजिस्ट्रेशन को लेकर ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है जिससे बिना किसी समस्या के लोग रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और फिर आसानी से वैक्सीनेशन भी तय समय पर करा सकेंगे।