बिहार सरकार ने दो आईपीएस अफसर समेत 3 अधिकारियों का तबादला किया है. गया के आईजी राकेश राठी को पटना पुलिस मुख्यालय का आईजी बना दिया गया है. इनके अलावा दो अन्य अफसरों को भी नई जगह पोस्टिंग मिली है. इस खबर में नीचे उनकी सूची दी हुई है.
बिहार गृह विभाग की ओर से जारी नई अधिसूचना के मुताबिक 2002 बैच के सीनियर आईपीएस अफसर राकेश राठी को पुलिस हेडक्वार्टर का आईजी बनाया गया है. राकेश राठी फिलहाल मगध रेंज के महानिरीक्षक के रूप में तैनात थे. इनके तबादले के बाद सरकार ने यह जिम्मेदारी 1998 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा को दे दिया है. पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रहे अमित लोढ़ा अब मगध रेंज के आईजी होंगे. इनके अलावा सरकार ने बिहार पुलिस सेवा के भी एक अधिकारी का तबादला किया है. भोजपुर जिले के रहने वाले एएसपी रैंक के अफसर मनीष कुमार सिन्हा की पटना में पोस्टिंग हुई है. इन्हें फुलवारी शरीफ में डीएसपी के रूप में तैनात किया गया है.

