बिहार में आज कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हो गई है। राज्य के सबसे बड़े अस्पताल PMCH में पहला टीका वार्ड अटेंडेंट मोहम्मद इकबाल को दिया गया है। दूसरा टीका नर्स शीलू कुमारी को दिया गया। यहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लिस्ट के अनुसार स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया जा रहा है। PMCH में अब तक 28 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लग चुका है। वहीं यहां 40 का अब तक रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है।
NMCH में पहला टीका मनोचिकित्सक डॉ संतोष कुमार सिंह को दिया गया। हालांकि पहले पेडिएट्रिक्स में रेजिडेंट डॉक्टर अर्चना को टीका दिया जाना था, लेकिन वे वैक्सीनेशन के लिए नहीं आईं। यहां एनेस्थीसिया विभाग के डॉ ओमप्रकाश को दूसरे नंबर पर टीका दिया गया। लिस्ट के हिसाब से बाकी स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण जारी है।
NMCH में नोडल अफसर डॉ. अखौरी पीकेएस, कम्युनिटी मेडिसिनी की अगुवाई में वैक्सीनेशन हो रहा है। यहां आज 100 लोगों को टीका दिया जाएगा। लिस्ट में डॉक्टर, स्टाफ नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ और 4th ग्रेड स्टाफ के नाम शामिल हैं। NMCH में 11.38 तक कुल 6 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी थी। सुपरिटेंडेंट डॉ विनोद सिंह के अनुसार वैक्सीन देने के बाद कोई परेशानी नहीं हुई। सभी की प्रॉपर मॉनिटरिंग की गई। NMCH में कुल ढई हजार डॉक्टर, पैरामेडिकल और 4th ग्रेड स्टाफ हैं। यहां तीन सेंटर बनाये गए हैं। सभी सेंटरों पर वैक्सीनेशन जारी है।

NMCH में 60 वर्ष के बुजुर्ग का नाम भी टीका लेने वालों की लिस्ट में
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना का टीका लेने वालों की लिस्ट में 60 वर्षीय बुजुर्ग भोला यादव का भी नाम है। NMCH के पैथोलॉजी डिपार्टमेंट से नवंबर 2020 में रिटायर हुए हैं। नियमत: 50 से ऊपर के व्यक्ति को अभी कोरोना का टीका लेने वालों की लिस्ट में नहीं रखना था, फिर भी लिस्ट में इनका नाम शामिल कर दिया गया है।
बिना सोशल डिस्टेंसिंग के वैक्सीनेशन
राज्य के सबसे बड़े अस्पताल PMCH में कोरोना का टीका देने के दौरान स्वास्थ्यकर्मी ही कोरोना नियम तोड़ते दिखे। संक्रमण से बचे रहने के लिए मास्क के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग भी जरूरी है, लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों की भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग दिखी ही नहीं।