हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी के आवास 12एम स्ट्रैंड रोड पटना में हम पार्टी नेताओं द्वारा पर्वत पुरुष दशरथ मांझी की 92 वें जयंती समारोह बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बिहार सरकार में लघु जल संसाधन एवं अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित की l डॉक्टर संतोष मांझी ने कहा कि दशरथ मांझी ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के द्वारा पत्थर में रास्ता बनाकर जो उदाहरण पेश किया है वह हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है । हमें अपनी इच्छा शक्ति को मजबूत करने और सही रास्ते पर चलने की सोच रखनी चाहिए । निश्चित तौर पर हम हर कठिनाइयों को पार कर अपनी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं । दशरथ मांझी की जयंती समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान, राष्ट्रीय महासचिव उमाकांत चौधरी, रामविलास प्रसाद, अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी, रविंद्र शास्त्री, श्रवण कुमार, आशुतोष राणा आदि हम नेताओं ने भी पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के तले चित्र पर माल्यार्पण कर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित की।