अब चोरों के निशाने पर जेवर दुकानें आ गई हैं. चोरों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात ज्वेलरी दुकान से लाखों के गहने उड़ा लिये. घटना अकौना बाजार में हुई. चोरों ने वीणा ज्वेलर्स का शटर काट का घटना को अंजाम दिया. नवादा नगर के पुरानी बाजार निवासी दुकानदार ओमप्रकाश सोनी के अनुसार, चार लाख के गहने चोरों के हाथ लगे हैं. घटना के बाद लाेगों में आक्रोश है. घटना की जानकारी मिलते ही मंगलवार की सुबह पुलिस भी मौके पर पहुंची.
बताया जाता है कि दुकानदार ओमप्रकाश सोनी सोमवार की रात रोज की तरह दुकान को बंद कर अपने घर गए थे. मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों की नजर उनकी दुकन के शटर पर पड़ी. लोगों को अनहोनी की आशंका हुई. आनन-फानन में लोगों ने चोरी की आशंका को लेकर दुकानदार को सूचना दी. वे दौड़े-दौड़े दुकान पहुंचे. मुहल्ले के लोग भी जुट गए. दुकान के अंदर घुसने पर देखा कि तिजोरी को भी चोरों ने काट दिया है. लगभग चार लाख के सोने-चांदी के गहने गायब मिले हैं.
मौके पर पहुंचे दुकानदार के बेटे गोरे सोनी ने बताया कि चोरों ने दुकान के पिछले हिस्से की दीवार को भी काटने की कोशिश की थी. तब चोरों ने पहले कामाख्या मार्केट के मेन ग्रिल के ताले को काटा. इसके बाद अंदर आकर जेवर दुकान का शटर काट कर घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलने पर सुबह में मुफस्सिल थानेदार लालबिहारी पासवान वहां पहुंचे. बता दें कि इसके पहले 11 जनवरी को भी जेवर दुकान में चोरी हुई थी. लेकिन उस मामले में अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. इसी तरह, 15 जनवरी को धमौल में दो आभूषण दुकानों में चोरी हुई थी. उस मामले में भी पुलिस के हाथ खाली हैं.