हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के विचारधारा से प्रभावित होकर राज वर्मा के नेतृत्व में जहानाबाद से बड़ी संख्या में लोगों ने राष्ट्रीय महासचिव इं देवेंद्र मांझी के हाथों हम पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । इं देवेंद्र मांझी के द्वारा श्री राज वर्मा (मखदूमपूर ), श्री चंदन कुमार (घोसी), श्री आकाश सिंह ( मखदूमपूर), श्री राकेश कुमार (घोसी), श्री मुकुल कुमार(घोसी) आदि सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हम पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बी एल बैश्यन्त्री प्रदेश महासचिव रामविलास प्रसाद रघुवीर मोची सदस्यता प्रभारी प्रदेश सचिव अनिल रजक, बलमा बिहारी आदि हम नेता मौजूद थे । सदस्यता ग्रहण करने पर पार्टी नेताओं ने सभी सदस्यों का स्वागत किया ।