बगहा में एक बार फिर तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला जब एक कार ने महिला को रौंद दिया. कार की चपेट में आने से महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना पटखौली ओपी के डुमवलिया की बताई जा रही है.जानकारी के अनुसार कार ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चला रहा था जिस वजह से यह हादसा हुआ. आनन-फानन में महिला को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.