पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर राजद विधायक दल की बैठक चल रही है। इसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। पार्टी के नेता विधायकों के साथ आगे की रणनीति बना रहे हैं। तेजस्वी यादव लगातार बिहार की नीतीश सरकार पर हमलावर रहे हैं। पार्टी उनको हर मोर्चे पर घेरने की तैयारी में है।
19 फरवरी से बिहार का बजट सत्र शुरू होगा, जो 24 मार्च तक चलेगा। माना जा रहा है कि सदन के अंदर भी सरकार को घेरने की रणनीति पर अभी से काम होने लगा है। तेजस्वी यादव ने इससे पहले कहा था कि अगर बजट सत्र परंपरागत ढंग से नहीं चला तो हम इसका बायकॉट करेंगे और मुख्यमंत्री एवं दोनों उपमुख्यमंत्री के आवास का घेराव करेंगे।
राज्य में लगातार बढ़ रहे अपराध के मामलों पर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद नेता तेजस्वी यादव के निशाने पर हैं। वे पहले ही कह चुके हैं कि अगर एक महीने में अपराध पर काबू नहीं पाया गया तो महागठबंधन के सभी विधायक राष्ट्रपति के समक्ष जाकर बिहार की कानून-व्यवस्था की स्थिति से उन्हें अवगत कराएंगे। माना जा रहा है कि विधायकों संग बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है।