राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरूण कुमार, खुर्शीद आलम सिद्दिकी, प्रदेश
सचिव सरदार रंजीत सिंह एवं राजद नेता संटू यादव ने एक संयुक्त पे्रस बयान
जार कहा कि आज जिस प्रकार बिहार पुलिस के द्वारा 10 सर्कुलर रोड में
हंगामा किया गया उसकी राजद कड़ी निंदा करते हुए कहा कि तेजस्वी प्रसाद के
बढ़ते हुए कद से नीतीश कुमार विचलित हो रहे हैं और उनकी रातों के नींद
हराम हो गई है जिसके कारण उनके निर्देश पर आज सचिवालय थाना के पुलिस ने
राबड़ी आवास पर हंगामा किया।