चार दारोगा पर एसपी नीरज कुमार ने कड़ी कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि काम में लापरवाही बरतने वाले दो महिला और दो पुरुष दारोगा को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है. जानकारी के अनुसार चारों दारोगा पर आरोप है कि उन्होंने बाइक चोरी मामले में FIR नहीं लिखा था. पीड़ितों ने इस बात की शिकायत एसपी से की जिसके बाद एसपी ने पहले मामले की जांच की उसके बाद आगे की कार्रवाई करते हुए चारों दारोगा को सस्पेंड कर दिया.
बताया जा रहा है कि चारों दारोगा नगर थाने में तैनात थे. मिली जानकारी के मुताबिक एसपी ने इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया है.