बिहार के दिवंगत मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर (Jannayak Karpoori Thakur) को श्रद्धांजलि देने के लिए गायक कैलाश खेर (Kailash Kher) और विशाल मिश्रा (Vishal Mishra) ने दो गीत पेश किए हैं. गीतों को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती (Karpoori Thakur Birth Anniversary) के एक दिन पहले 23 जनवरी को जारी किया गया. इसमें मशहूर सिंगर कैलाश खेर ने ‘जिंदाबाद’ गीत को आवाज दी है.गीत को विपिन पटना ने कंपोज किया है. गीत में जननायक और उनके कार्यों का जिक्र है. विपिन के मुताबिक ‘जिंदाबाद गीत कर्पूरी जी को समर्पित है. गीत में जनता के लिए उनकी विचारधाराएं शामिल हैं. ट्रैक का निर्देशन पंकजा ठाकुर ने किया है. पंकजा भी बिहार से हैं.’दोनों गीत में जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जिंदगी, विचारधारा और कार्यों का उल्लेख है. ‘जननायक’ में उनका संक्षिप्त परिचय है. जबकि, ‘जिंदाबाद’ गाने में उनके जननायक बनने की यात्रा के बारे में बताया गया है. दोनों गाना जननायक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इन गानों को काफी अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है.