युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कहा
कि बिहार के किसी मंत्री, सांसद, विधायक या अधिकारी के खिलाफ सोशल मीडिया
पर लिखने, बोलने वालों पर कार्रवाई किये जाने जैसा नीतीश सरकार का तुगलकी
फरमान के खिलाफं दिनांक 25 जनवरी 2021 को युवा राजद द्वारा राज्य के सभी
जिलों में आक्रोश मार्च और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया
जायेगा।
श्री यादव ने कहा कि पटना में युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो.कारी सोहैब
के नेतृत्व में आक्रोश मार्च और नीतीश कुमार का पुतला दहन किया जायेगा।
नीतीश सरकार द्वारा इस तरह का फरमान अलोकतांत्रिक और अभिव्यक्ति की आजादी
के खिलाफ हैैं। इस तरह के कानून को अविलंब नीतीश सरकार को वापस लेना
होगा।