पिछले 6 दिनों से लापता चल रहे मसौढ़ी के कृषि पदाधिकारी की डेड बॉडी बरामद की गई है. उनके परिजनों ने अपहरण की आशंका भी जताई थी. लेकिन आज 6 दिन बाद उनकी लाश मिली है. पटना पुलिस ने गौरीचक थाना क्षेत्र के सहेबनागर से जमीन में गाड़ी हुई उनकी डेड बॉडी को बरामद किया है.घटना राजधानी पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र की है, जहां सहेबनागर से जमीन में गाड़ी हुई एक डेड बॉडी को पुलिस ने बरामद किया है. पटना पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक शव का शिनाख्त हो गया है. ये डेड बॉडी पिछले 6 दिनों से लापता मसौढ़ी के कृषि पदाधिकारी अजय कुमार की है. इस मामले में गोलू नामक एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. गोलू का काफी पैसे का अजय कुमार पर बकाया था.अजय हत्याकांड को गोलू ने 19 जनवरी को अंजाम दिया था.